कर्नाटक गवर्नमेंट ने यूपी की योगी आदित्यनाथ गवर्नमेंट की राह पर चलते हुए बेगलुरू हिंसा के दौरान गवर्नमेंट और प्राइवेट संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली की घोषणा कर दी है । कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को एक के बाद कई सारे ट्वीट करके ये ऐलान करते हुए कहा है कि केजी हल्ली और डीजी हल्ली (बेंगलुरु) में हिंसा के दौरान गवर्नमेंट और प्राइवेट संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा और दोषियों से उसकी वसूल भी की जाएगी । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार क्लेम कमिश्नर की नियुक्ति के लिए स्टेट गवर्नमेंट हाईकोर्ट जाएगी ।



कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बोला है कि डीजे हल्ली और केजी हल्ली में हिंसा के दोषियों के खिलाफ स्ट्रीक्ट कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिसमें यूएपीए लगाना भी शामिल है। एक और ट्वीट में सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बोला है कि मामले की विस्तृत जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का पहले ही गठन किया जा चुका है। केस की जल्द से जल्द सुनवाई के लिए 3 विशेष वकीलों की नियुक्ति की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो एसआईटी गुंडा एक्ट लगाने का भी विचार करेगी ।
Karnataka govt decides to assess the damages caused to public & private property in the incidents of violence in KG Halli & DG Halli & recover the costs from the culprits. The state govt to approach High Court for appointment of Claim Commissioner as per Supreme Court order. pic.twitter.com/8fIdfPndEa
— ANI (@ANI) August 17, 2020
संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन करने वालों से यूपी के योगी आदित्यनाथ गवर्नमेंट ने वसूली का आदेश जारी कर दिया था और वसूली भी की थी । उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट हिंसा अथवा दंगे के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को आगजनी या तोड़फोड़ के जरिए नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ नया कानून भी बनाए। यूपी के योगी आदित्यनाथ गवर्नमेंट ने 13 मार्च को ‘उत्तर प्रदेश रिकवरी फ़ॉर डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट अध्यादेश-2020’ को मंजूरी भी दिया था ।
आपको मालूम हो कि पिछले दिनों एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि बेंगलुरु में हिंसक भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था । दो थाना क्षेत्रों में हिंसक भीड़ ने कई गाड़ियों और मकानों को जला दिया था। एक कांग्रेस एमएलए के घर भी लूटपाट और आगजनी की गई थी । विवादित पोस्ट एमएलए के भतीजे ने लिखा था।