ipl2020 अपने अंत अंतिम मुकाबले पर आ गया है आज का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुम्बई इंडियंस के बीच हुआ। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर 65 रन 50 गेंद तथा ऋषभ पंत 56 रन 38 बॉल पर लगाकर दिल्ली का स्कोर 156 / 7 कर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में मुंबई की रोहित और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने अच्छी साझेदारी कर अच्छी ओपनिंग दी रोहित शर्मा के 68 रन 51 बालों पर लगाकर मुंबई को 5 विकेट से जीत दिलाई , इसी के साथ आई पी एल 2020 का चैंपियन मुम्बई इंडियंस बना ।



मुम्बई इंडियंस की टीम लगातार दो सीजन में खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई। उसने पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। चेन्नई ने ही 2010 और 2011 में लगातार दो खिताब जीते थे। रोहित शर्मा का आईपीएल में ये छठा खिताब है। वे एक बार डेक्कन चार्डर्स के लिए टाइटल जीत चुके हैं।
दिल्ली के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा नाबाद 65 रन बनाए। अय्यर के सीजन में 500 रन पूरे हो गए हैं। ऋषभ पंत का बल्ला इस सीजन में पहली बार चला। उन्होंने आईपीएल 2020 में अपना पहला अर्धशतक लगाया। वे 38 गेंद पर 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शिमरॉन हेटमायर (5) को बोल्ट ने आउट किया।