ओलंपिक पदक विजेता और विश्व चैंपियन शटलर पीवी सिंधु ने सोमवार को एक ट्वीट में अपने संन्यास की बात करके स्पोर्ट्स जगत में सनसनी फैला दी । हालांकि अगले ट्वीट में कोरोना के माहौल पर कहा , मैं आज के दौर की अशांति , नकारात्मकता , डर और अनिश्चितता से संयास ले रही हूं जो लगातार बनी हुई है।
कोरोना के चलते खेल से बनी दूरी पर सिंधु ने अपनी पोस्ट की शुरुआत में लिखा मैं आपको लिख रही हूं कि मेरा सफर पूरा नहीं हुआ है । डेनमार्क ओपन में भारत का प्रतिनिधित्व ना कर पाना आखिरी कड़ी रहा है। मैं उस अज्ञात चीज से सन्यास ले रही हूं जिस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं स्वच्छता के खराब स्तर और वायरस के प्रति लापरवाह रवैया से संयास ले रही हूं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही है कि मैं स्वच्छता के खराब स्तर और वायरस के प्रति लापरवाह रवैया से संन्यास लेना चाहती हैं लॉकडाउन में कई महीने घर में में गुजार दिए हैं । इन दोनों ऑनलाइन दिल को तोड़ने वाली इतनी कहानियां पढ़ी कि खुद से ही सवाल करने लगी हूं कि हम किस दुनिया में जी रहे हैं।
भले ही कोरोना ने मेरा खेल रोक दिया हो पर यह महामारी मुझे ट्रेनिंग करने से नहीं रोक पाएगी। कोरोना महामारी सभी के लिए एक आंख खोलने वाली महामारी रही है। मैं विरोधी खिलाड़ियों को चुनौती पेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर सकती हूं पूरे दमखम के साथ और अंत तक पूरा जोर लगा सकती हूं। मैं पहले भी ऐसा कर चुकी हूं मैं दोबारा भी ऐसा कर सकती हूं मगर मैं ना देखने वाले वायरस को कैसे हराऊ, जिसने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है।



बैडमिंटन के कोर्ट में विरोधियों को अपने शार्ट की विविधता से चौंकाने वाली विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने कोरोना जैसी महामारी के लिए जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर एक नए तरीके को चुना। ओलंपिक रजत पदक विजेता ने कहा कि लोगों तक बात पहुंचाने के लिए कहीं संन्यास की बात से धड़कने जरूर बढ़ी होंगी। सिंधु ने बताया कि उन्होंने इस पोस्ट की शुरुआत में सन्यास ले रही है इसलिए की ताकि खतरनाक वायरस का सामना कर रहे हैं अधिक लोगों तक उनकी बात पहुंचे उन्होंने कहा इस बात ने धड़कनों को बढ़ाया होगा। मुझे लगता है कि आप लोगों को मेरी बातों पर विचार करने की जरूरत है ।
वहीं खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि आपने वास्तव में एक छोटा झटका दिया @ Pvsindhu1 लेकिन मुझे आपकी दृढ़ निश्चय की शक्ति पर असीम विश्वास था। मुझे यकीन है कि आपके पास इंडिया के लिए कई और ख्याति लाने की ताकत और सहनशक्ति है!
यह भी पढ़ें –
Google Meet अब वेब पर कस्टम बैकग्राउंड को करेगा सपोर्ट