भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने पिछले कई सालों से मना करते हुए कल पहली बार बोला कि आतंकी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है। पाकिस्तान द्वारा जारी की गई 88 आतंकवादियों की सूची में दाऊद इब्राहिम का भी नाम है साथ ही साथ यह भी कबूला है कि दाऊद इब्राहिम के पास 14 पासपोर्ट है जिनमें से एक पासपोर्ट भारत का भी है और साथ साथ ही यह भी बताया है कि कराची में उसके तीन घर भी हैं ।
पाकिस्तान ने यह सारी प्रतिबंध एफएटीएफ फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स ई से बचने के लिए लगाए हैं इन सभी आतंकियों के सभी बैंक खाते सीज करने व संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है ।



1993 में मुंबई में हुए आतंकी हमले का मोस्ट वांटेड व भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है इसकी जानकारी स्वयं पाकिस्तान द्वारा दी गई। जानकार बताते हैं कि 1993 में मुंबई में हुए धमाके के बाद से ही दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान भाग गया था। मुंबई में यह धमाका काफी खतरनाक था जिसमें में करीब 257 लोगों की जान चली गई थी व लगभग 1400 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे । उसके बाद से ही कई बार खबरें आई कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है परंतु पाकिस्तान ने कभी नहीं कबूला कि दाऊद पाकिस्तान में ही है ।
पाकिस्तान द्वारा जिन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें से जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद व जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मशूद अजहर भी शामिल है । पाकिस्तान की इस लिस्ट में 88 आतंकवादी शामिल है जबकि पाकिस्तान ने तायल तालिबान और अल कायदा जैसे आतंकी संगठन व उनके सरगना पर भी प्रतिबंध सख्त किए हैं जानकारों की मानें तो पाकिस्तान ने यह सब सिर्फ और सिर्फ एफएटीएफ के डर से किया है ।
ये भी पढ़े।
- यूपी गवर्नमेंट की राह पर चलते हुए बेगलुरू हिंसा के दौरान गवर्नमेंट और प्राइवेट संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली की घोषणा
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय अब शिक्षा मंत्रालय, नई शिक्षा नीति को मंजूरी
- CBSE ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए सितंबर में कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने की गाइडलाइंस जारी की
- प्रीमियर इंडियन इंस्टीट्यूट साइंस (IISc) के प्रोफेसर बिमन बागची को जोएल हेनरी हिल्डब्रांड पुरस्कार के लिए चुना गया