जापान में काफी लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने औपचारिक रूप से अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया है, यह इस्तीफा वह अपनी पुरानी बीमारी के द्वारा उभरने के कारण दे रहे हैं । उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंताएं इस माह उस वक्त और बढ़ गई जब वह छुट्टी लेकर अस्पताल में एडमिट हुए थे । शिजों आबे बताते हैं जब मैं किशोरावस्था में था तब अल्सरेटिव कोलाइटिस( आंत की बीमारी) थी। खराब सेहत के कारण जापान के पीएम शिंजो आबे ने दिया इस्तीफा|
जो अब मुझे दोबारा परेशान कर रही है वही उनके इस ऐलान से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मशहूर जापान में नेतृत्व का लेकर होड़ शुरू हो सकती है । आबे ने कहा कि उनका अब नए सिरे से इलाज चल रहा है जिसके लिए नियमित रूप से निगरानी की जरूरत है।



ऐसे में वह अपने कर्तव्यों के निर्वहन को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे जिसके तहत वह इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं । उन्होंने कहा अब ऐसे समय में जब मैं विश्वास के साथ लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में सक्षम नहीं है मैंने फैसला किया है कि मुझे मंत्री पद से हट जाना चाहिए।
सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी जब तक उनके उत्तराधिकारी को नहीं चुनती तब तक उस पद पर आवे को ही प्रधानमंत्री के तौर पर माना जाएगा । शिंजो आबे लगातार पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में देखे जा रहे हैं जिसके बाद से ही उनकी बीमारी पर लगातार तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे ।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने शिंजो अबे की खराब सेहत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया-” कि मेरे प्रिय मित्र शिंजो आबे आपकी खराब सेहत के बारे में मुझे पता चला मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
ये भी पढ़े: “ब्लैक पैंथर” फिल्म के लीड चैडविक बोसमैन का कैंसर के चलते…