स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया-2’ को लेकर औडियेंस में बहुत उत्साह हैं। इस शो का पहला सीजन (First Season) ‘साथ निभाना साथिया’ औडियेंस के बीच बहुत हिट रहा था। अभी कुछ समय पहले शो के पहले सीजन (First Season) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद से ही मेकर्स ने मूड बना लिया है कि ‘साथ निभाना साथिया-2’ लाना है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि शो में एक्ट्रेस रुचा हसब्निस (मतलब राशि बहन ) की वापसी हो सकती है। अब रुचा हसब्निस ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए शो में वापसी का सच बताया है।
इंडिया टुडे ग्रुप को दिए गए ताजा इंटरव्यू में रुचा हसब्निस ने बोला है कि वह ‘साथ निभाना साथिया 2’ का हिस्सा नहीं होंगी। और रुचा हसब्निस ने कहा कि उन्होंने ये फैसला इसलिए किया है क्योंकि उन्होंने हाल ही में बच्ची को जन्म दिया है और वह अपना पूरा टाइम अपनी बेटी को देना चाहती हैं। ऐसे कंडिशन में अभी डेली शोप करना संभव नहीं होगा।



रुचा हसब्निस ने आगे बोला है कि, ‘मैं साथ निभाना साथिया-2 का हिस्सा नहीं हूं। मेरे लिए अभी डेली शोप करना आसान नहीं होगा क्योंकि मेरी बेटी छोटी है और मैं अपना पूरा समय उसे देना चाहती हूं। इसलिए डेली शोप में काम करना संभव नहीं होगा।’ शो में कैमियो के सवाल पर एक्ट्रेस रुचा हसब्निस ने बोला है कि अभी इसको लेकर उनका कोई प्लान नहीं है।
रुचा हसब्निस ने बोला कि, ‘मुझे अभी शो में कैमियो करने के बारे में कुछ भी नहीं पता है। मैं साथ निभाना साथिया के लिए शूटिंग नहीं कर रही हूं। मैं अपने फैन्स को राशी के रोल को प्यार देने के लिए शुक्रिया कहना चाहती हूं।’
आपको ये भी बता दें कि ‘साथ निभाना साथिया-2’ में देवोलिना भट्टाचार्जी (मतलब गोपी बहू) और रूपल पटेल (मतलब कोकिलाबेन ) के किरदारों में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि शो जल्द ही ऑनएयर हो सकता है। फिलहाल शो की प्रीमियर डेट का अभी तक आधिकारिक ऐलान (Official Annoucement) नहीं हुआ है।